नयी दिल्ली,कैप्टिव तथा वाणिज्यिक दोनों Coal ब्लॉक से कोयला उत्पादन चालू वित्त वर्ष 2024- 25 की अप्रैल-सितंबर अवधि में 32 प्रतिशत बढ़कर 7.972 करोड़ टन (एमटी) हो गया. गत वित्त वर्ष 2023-24 की पहली छमाही में कैप्टिव तथा वाणिज्यिक दोनों कोयला ब्लॉक से कोयला उत्पादन 6.052 करोड़ टन था.
कोयला आपूर्ति में सालाना आधार पर 34 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जो वित्त वर्ष 2023-24 की पहली छमाही में 6.537 करोड़ टन से बढ़कर वित्त वर्ष 2024-25 की पहली छमाही में 8.786 करोड़ टन हो गई. कोयला मंत्रालय ने बयान में कहा, वित्त वर्ष 2024-25 की पहली छमाही यानी एक अप्रैल 2024 से 30 सितंबर 2024 के दौरान कैप्टिव तथा वाणिज्यिक दोनों कोयला ब्लॉक से कोयला उत्पादन व आपूर्ति में सालाना आधार पर उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई.
कोयला उत्पादन सितंबर 2023 के 1.040 करोड़ टन से 32 प्रतिशत बढ़कर पिछले महीने 1.374 करोड़ टन हो गया. सितंबर महीने में आपूर्ति में सालाना आधार पर 47 प्रतिशत की वृद्धि हुई जो पिछले साल के 96.8 लाख टन से बढ़कर इस साल 1.427 करोड़ टन हो गई.