Highest Mountain in the World: क्यों बढ़ रहा दुनिया का सबसे ऊंचा पर्वत

By
On:

दुनिया की ऊंची पर्वत चोटी माउंट एवरेस्ट की ऊंचाई हर साल 2 मिलीमीटर बढ़ रही है. एक नए अध्ययन के अनुसार, एक नदी एवरेस्ट के आधार पर चट्टान और मिट्टी को काट रही है, जिससे यह ऊपर की ओर उठ रहा है. शोधकर्ताओं ने कहा है कि एवरेस्ट सामान्य ऊंचाई से 15- 50 मीटर अधिक ऊंचा है.

यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन के शोधकर्ताओं ने कहा कि 75 किमी दूर अरुण नदी बेसिन में भूस्खलन के कारण दुनिया की सबसे ऊंची चोटी हर साल 2 मिमी तक बढ़ रही है. अध्ययन के सह लेखकर एडम स्मिथ ने बीबीसी से बात करते हुए बताया कि यह जहाज से लदा हुआ माल फेंकने जैसा है. जहाज हल्का हो जाता है, इसलिए थोड़ा ऊपर तैरता है. इसी तरह जब क्रस्ट हल्का हो जाता है, तो यह थोड़ा ऊपर तैर सकता है.

वैज्ञानिकों का कहना है कि 4 से 5 करोड़ वर्ष पहले भारतीय और यूरेशियन प्लेटों के टकराव के चलते हुए दबाव ने हिमालय का निर्माण किया है. प्लटे टेक्टोनिक्स के चलते हिमालय की ऊंचाई निरंतर बढ़ रही है. नेचर जियोसाइंस में प्रकाशित शोध में कहा गया है कि ऊपर की ओर धकेलने वाला यह बल एवरेस्ट और दुनिया की चौथी और पांचवीं सबसे ऊंची चोटियों, लोत्से और मकालू समेत अन्य पड़ोसी चोटियों के ऊपर की ओर बढ़ा रहा है.

बीबीसी ने अपनी रिपोर्ट में अध्ययन के सह लेखक डॉ. मैथ्यू फॉक्स के हवाले से बताया है कि एवरेस्ट पर्वत और उसकी पड़ोसी चोटियां बढ़ रही हैं, क्योंकि आइसोस्टेटिक रीबाउंड उन्हें कटाव से कम होने की तुलना में तेजी से ऊपर उठा रहा है.

न्यूज पोर्टल बनवाने के लिए संपर्क कीजिए - 7805875468
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV