Haryana Elections : आप पार्टी ने जारी किया उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

By
On:

Haryana Elections: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ी खबर आ रही है. आम आदमी पार्टी (आप) ने सोमवार को 20 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की। इससे यह भी साफ हो गया है कि Haryana Elections में ‘आप’ और कांग्रेस के बीच कोई गठबंधन नहीं होगा. यह इस बात का संकेत है कि दोनों पार्टियों के बीच सीटों के बंटवारे पर सहमति नहीं बन पाई. आप उम्मीदवारों में अनुराग ढांडा कलायत से, विकास नेहरा महम से और बिजेंद्र हुड्डा रोहतक से चुनाव लड़ेंगे।

 

सूत्रों के मुताबिक, आप जहां 10 सीटें मांग रही थी, वहीं कांग्रेस उसे सिर्फ सात सीटें देने को तैयार थी। इससे पहले खबरें थीं कि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच सोमवार को गठबंधन हो सकता है. आप के एक सूत्र ने पीटीआई को बताया, ”कांग्रेस नेता दीपक बाबरिया और आप नेता राघव चड्ढा के बीच बातचीत सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ रही है. संभावना है कि 9 सितंबर तक गठबंधन फाइनल हो जाएगा. आप राज्य में पांच सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए सहमत हो गई है।

न्यूज पोर्टल बनवाने के लिए संपर्क कीजिए - 7805875468
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV