Mahindra Thar खरीदने का मिल रहा शानदार मौका

By
On:

Mahindra Thar: अगर आप Mahindra Thar खरीदने का प्लान लंबे समय से बना रहे हैं, तो यह आपके लिए एक बेहतरीन मौका हो सकता है। महिंद्रा थार के नए वेरिएंट, महिंद्रा थार रॉक्स के लॉन्च के बाद, कंपनी 3-डोर महिंद्रा थार पर जबरदस्त डिस्काउंट ऑफर कर रही है। खासतौर पर फेस्टिवल सीजन के इस मौके पर थार के अलग- अलग वेरिएंट्स पर भारी छूट मिल है।

रही महिंद्रा थार की कीमत और डिस्काउंट- महिंद्रा थार की शुरुआती कीमत 12 लाख 99 हजार रुपये है, जोकि 20 लाख 49 हजार रुपये तक जाती है। अब कंपनी अपने इस लोकप्रिय एसयूवी पर 1 लाख 50 हजार रुपये तक की छूट दे रही है। यह डिस्काउंट थार के सभी 2WD और 4 ङ्खष्ठ पेट्रोल और डीजल वेरिएंट्स पर उपलब्ध है, जिससे यह डील और आकर्षक हो गई है।

किस वेरिएंट पर मिल रही कितनी छूट ? – अगर आप थार का एएक्स ऑप्शनल डीजल मैनुअल 2 व्हील ड्राइव वेरिएंट खरीदना चाहते हैं, तो आपको 1.35 लाख रुपये तक का फायदा हो सकता है। वहीं, थार के एलएक्स पेट्रोल ऑटोमैटिक 2- व्हील ड्राइव, एलएक्स पेट्रोल मैनुअल 4-व्हील ड्राइव, एलएक्स डीजल मैनुअल 2-व्हील ड्राइव, एलएक्स डीजल मैनुअल 4- व्हील ड्राइव, एलएक्स पेट्रोल ऑटोमैटिक 4-व्हील ड्राइव, और एलएक्स डीजल ऑटोमैटिक 4- व्हील ड्राइव जैसे वेरिएंट्स पर 1.75 लाख रुपये तक का बंपर डिस्काउंट मिल रहा है।

Mahindra Thar का पावरट्रेन और फीचर्स

महिंद्रा थार के इंजन की बात करें तो इसमें आपको तीन इंजन विकल्प मिलते हैं। इसका डीजल इंजन 2184 सीसी और 1497 सीसी का है, जबकि पेट्रोल इंजन 1997 सीसी का है। यह एसयूवी मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन, दोनों के साथ उपलब्ध है। इसके अलग-अलग वेरिएंट्स और फ्यूल टाइप के अनुसार इसका माइलेज लगभग 15.2 किलोमीटर प्रति लीटर तक है, जो इसे और भी आकर्षक बनाता है।

न्यूज पोर्टल बनवाने के लिए संपर्क कीजिए - 7805875468
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV