मुंबई,ग्रोइंग सिविल Construction कंपनी Garuda Construction एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड ने अपने पहले इनिशियल पब्लिक ऑफर के लिए 5 रुपए फेस वैल्यू वाले प्रति इक्विटी शेयर का प्राइस बैंड 92 रुपए से 95 रुपए तय किया है. कंपनी रेसिडेंशियल, कॉमर्शियल, रेसिडेंशियल कम कॉमर्शियल, इंफ्रास्ट्रक्चर और इंडस्ट्रियल प्रोजेक्ट्स के लिए एंड-टू-एंड सिविल कंस्ट्रक्शन प्रोवाइड करती है.
इंफ्रास्ट्रक्चर और हॉस्पिटैलिटी प्रोजेक्ट के लिए ऐडिशनल सर्विसेज भी प्रदान करती है. कंपनी का इनिशियल पब्लिक ऑफर सब्सक्रिप्शन के लिए मंगलवार, 08 अक्टूबर को खुलेगा और गुरुवार, 10 अक्टूबर, 2024 को बंद होगा. निवेशक न्यूनतम 157 इक्विटी शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं. उसके बाद 157 इक्विटी शेयरों के मल्टीपल में बोली लगाई जा सकता है.
IPO 1,83,00,000 इक्विटी शेयरों तक के फेश इश्यू और 95,00,000 इक्विटी शेयरों तक के ऑफर फॉर सेल का मिक्स है. फेश इश्यू से मिली नेट प्रोसीड (ग्रॉस प्रोसीड घटाकर इश्यू एक्सपेंसेज) में से 100 करोड़ रुपए तक का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल रिक्वायरमेंट के लिए किया जाएगा और बैलेंस का इस्तेमाल अनआइडेंटिफाइड इनऑर्गेनिक एक्विजिशन्स सहित जनरल कॉर्पोरेट पर्पज के लिए होगा.