तेल कंपनियों मे पेट्रोल और डीजल के ताजा भाव सुबह-सुबह अपडेट कर दिए हैं। आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, हरियाणा, झारखंड, मणिपुर, पंजाब, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में इजाफा देखा गया है। त्रिपुरा, ओडीशा, केरल, कर्नाटक और गुजरात में मामूली गिरावट दर्ज की गई है।
एमपी के इन जिलों में हुआ बदलाव!
मध्य प्रदेश में भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी है. 14 अगस्त को कुछ गिरावट और कुछ बढ़ोतरी देखी गई है. अशोकनगर, भोपाल, दमोह, धार, डिंडोरी, जबलपुर, कटनी, खंडवा, मंदसौर, राजगढ़, रीवा, सागर, सीहोर, सिवनी, शाजापुर, टीकमगढ़ और विदिशा में बढ़ोतरी हुई है। शाजापुर, सतना, रायसेन, पन्ना, खरगोन, झाबुआ, इंदौर, होशंगाबाद, ग्वालियर, देवास, छिंदवाड़ा, बुरहानपुर, भिंड, बैतूल, बड़वानी, अनूपपुर, अलीराजपुर और आगर मालवा में गिरावट देखी गई।
शहरों में ईंधन की कीमत
दिल्ली में आज पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपये और डीजल की कीमत 87.62 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 103.94 रुपये और डीजल 89.97 रुपये प्रति लीटर है। चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100.85 रुपये और डीजल की कीमत 92.44 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 103.94 रुपये और डीजल की कीमत 90.76 रुपये प्रति लीटर है।
एमपी में क्या है भाव?
भोपाल में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 106.57 रुपये, इंदौर में 106.40 रुपये, ग्वालियर में 106.40 रुपये, जबलपुर में 106.53 रुपये, रीवा में 109.29 रुपये और उज्जैन में 106.90 रुपये है। एक लीटर डीजल की कीमत भोपाल में 91.94 रुपये, इंदौर में 91.80 रुपये, ग्वालियर में 91.78 रुपये, जबलपुर में 91.92 रुपये, रीवा में 94.45 रुपये और उज्जैन में 92.25 रुपये है।
कच्चे तेल की कीमत
बुधवार को भी कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी देखी गई है. ब्रेंट क्रूड का भाव 81.04 डॉलर प्रति बैरल है. वहीं, WTI क्रूड की कीमत 78.76 डॉलर प्रति बैरल है।