भारतीय रियल एस्टेट में जबरदस्त उछाल की उम्मीद

By
On:

नयी दिल्ली मजबूत घरेलू मांग, बेहतर कारोबारी माहौल, और दूरदर्शी नीति पहलों के कारण भारत सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बना हुआ है और जैसे-जैसे भारत आजादी के 100 साल की ओर बढ़ रहा है, रियल एस्टेट देश की आर्थिक प्रगति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.

इस विकास के साथ, फिलहाल एक लाख करोड़ डॉलर से कम का real estate बाजार 2047 तक 10 लाख करोड़ डॉलर तक पहुंच सकता है जो देश की जीडीपी का 14 से 20 प्रतिशत तक का हिस्सा होगा. real estate में दीर्घकालिक विकास के पीछे छह प्रमुख कारक तेजी से बढ़ता शहरीकरण, इंफ्रास्ट्रक्कर में सुधार, डिजिटलीकरण, जनसांख्यिकीय बदलाव, स्थिरता और निवेश में विविधीकरण हैं.

ये सभी 2047 तक भारतीय रियल एस्टेट को एक बड़ा उछाल देंगे. कोलियर्स द्वारा कन्फेडरेशन ऑफ real estate डेवलपर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (क्रेडाई) के सहयोग से जारी की गई नवीनतम रिपोर्ट इंडियन real estate द क्वांटम लीप में अगले कुछ दशकों में रियल एस्टेट और भारत की आर्थिक विकास यात्रा के बीच संबंध को समझने की कोशिश की गई है. इस रिपोर्ट को सिडनी में क्रेडाई नैटकॉन कार्यक्रम में जारी किया गया है.

सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि यह लंबी छलांग कई रियलएस्टेट हॉटस्पॉट का निर्माण करेगी. इस रिपोर्ट में बताया गया है कि आने वाले समय में रियल एस्टेट में कई नए हॉटस्पॉट बनेंगे 2047 तक, रियल एस्टेट के अलग-अलग सेगमेंट तेजी से विकसित होंगे और अपने-अपने स्तर पर परिपक्व होते रहेंगे.

न्यूज पोर्टल बनवाने के लिए संपर्क कीजिए - 7805875468
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV