300 करोड़ की ड्रग का कच्चा माल बरामद

By
On:

क्राइम रिपोर्टर भोपाल. कटारा हिल्स स्थित बगरौंदा की एक फैक्ट्री से जब्त हुए 1814 करोड़ की ड्रग के मामले में नए-नए खुलासे हो रहे हैं. मंगलवार को भोपाल पुलिस ने फैक्ट्री संचालक के ग्राम रापड़िया स्थित गोदाम पर छापा मारा, जहां से करीब 30 लाख रुपये कीमत का कच्चा माल जब्त किया गया है.

इस कच्चे माल से ड्रग बनाई जाती तो उसकी कीमत करीब 300 करोड़ रुपए होती. एटीएस और एनसीबी की कार्रवाई के बाद भोपाल पुलिस हर स्तर पर मामले की जांच कर रही है. जानकारी के अनुसार तीन दिन पहले एनसीबी दिल्ली और एटीएस गुजरात की संयुक्त टीम ने औद्योगिक क्षेत्र बगरौदा स्थित प्लाट नंबर 63 पर चल रही फैक्ट्री पर छापा मारा था. टीम को यहां से 1814 करोड़ रुपये कीमत की करीब 900 किलोग्राम ड्रग मिली थी. इसके साथ ही करोड़ों रुपये कीमत का कच्चा माल जब्त किया गया था.

इस मामले में फैक्ट्री संचालक कमला नगर भोपाल निवासी अमित चतुर्वेदी और उसके साथी नासिक महाराष्ट्र निवासी सान्याल बाने को गिरफ्तार किया गया था. मामले से जुड़े तीसरे आरोपी हरीश आंजना को मंदसौर से पकड़ा गया था.

न्यूज पोर्टल बनवाने के लिए संपर्क कीजिए - 7805875468
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV