नयी दिल्ली. सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड ने मंगलवार को कई नई सेवाएं पेश कीं. इनमें ‘स्पैम ब्लॉकर्स’ से लेकर स्वचालित सिम कियोस्क और डायरेक्ट- टू-डिवाइस सेवाएं शामिल हैं. बीएसएनएल ने सीडैक के साथ साझेदारी में खनन कार्यों के लिए कम विलंबता वाली 5 जी संपर्क सेवा भी शुरू की है.
इसमें भारत में निर्मित उपकरणों और BSNL की प्रौद्योगिकी विशेषज्ञता का लाभ उठाया गया है. संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कुल सात नई सेवाओं की शुरुआत की. BSNL की नई सेवाओं का अनावरण करते हुए सिंधिया ने कहा, बीएसएनएल सरकार का एक प्रमुख उद्यम है. एक प्रमुख उद्यम जो हमारे देश के प्रत्येक नागरिक की आकांक्षाओं, सपनों तथा अपेक्षाओं का प्रतिनिधित्व करता है. सिंधिया ने कहा कि बीएसएनएल वर्षों से विभिन्न उपलब्धियां हासिल करते हुए लोगों की सेवा कर रही है. उन्होंने भरोसा जताया, परिदृश्य प्रतिस्पर्धी तथा समेकित होने पर बीएसएनएल नई चुनौतियों से पार पा लेगी.