फिरोजाबाद में बड़े भाई की मौत के बाद छोटे भाई ने उसकी विधवा भाभी से शादी का झांसा दिया और उससे शारीरिक संबंध बनाए. इसके बाद उसने दूसरी जगह शादी कर ली। शादी के बाद भी उसका संबंध बना रहा। अब पत्नी और पिता के कहने पर उसने कथित तौर पर सारे गहने छीन लिए और मारपीट कर घर से निकाल दिया.
थाना उत्तर क्षेत्र निवासी एक महिला ने मामला दर्ज कराया है। बताया कि पांच माह पहले जीजा मोनू से झगड़े के दौरान उसके पति की मौत हो गई थी। इसके बाद ससुर दयाकिशोर ने कहा कि तुम मोनू से शादी करोगी. इसके बाद जीजा शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा। फिर उसने धोखा देकर कहीं और शादी कर ली।
शादी के बाद भी उसका उससे अफेयर चलता रहा. फिर कुछ दिन बाद अपनी पत्नी और पिता के कहने पर उसने अपने सारे आभूषण और नकदी ले ली। विरोध करने पर उसे बेरहमी से पीटा और घर से निकाल दिया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.