बीजेपी ने जारी की पहली 44 उम्मीदवारों की सूची, जानें किसको मिला कहां से टिकट

By
On:

44 उम्मीदवारों की घोषणा. जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने 44 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. इस सूची में कई मुस्लिम नाम भी शामिल हैं। इससे पहले दिल्ली में हुई केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगी. बीजेपी के लिए सोमवार को ही सूची जारी करना जरूरी था, क्योंकि पहले चरण के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 27 अगस्त है. आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर में कुल 90 विधानसभा सीटें हैं, जहां तीन चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे.

जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव का शेड्यूल

  • पहले चरण में 18 सितंबर को 24 सीटों पर मतदान होगा।
  • दूसरे चरण में 25 सितंबर को 26 सीटों पर मत डाले जाएंगे।
  • तीसरे चरण में 1 अक्टूबर को 40 सीटों पर वोटिंग होगी।
  • हरियाणा के साथ वोटों की गिनती 4 अक्टूबर को होगा।

बैठक की अध्यक्षता पीएम मोदी ने की

इससे पहले दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई, जिसमें पहले चरण के उम्मीदवारों के नाम तय किए गए.

बीजेपी सूत्रों के मुताबिक, केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में जम्मू-कश्मीर की 90 में से ज्यादातर सीटों पर उम्मीदवार तय हो गए हैं. कुछ सीटों पर सहमति बनना बाकी है. अब 29 अगस्त को दिल्ली में केंद्रीय चुनाव समिति की दोबारा बैठक होगी, तब बाकी नामों पर भी मुहर लगेगी

न्यूज पोर्टल बनवाने के लिए संपर्क कीजिए - 7805875468
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV