Airtel Business ने फोर्टिनेट साथ की साझेदारी

By
On:

गुरुग्राम, देश के अग्रणी दूरसंचार सेवा प्रदाताओं में से एक भारती एयरटेल (Airtel) की बी2बी शाखा, Airtel बिजनेस ने नेटवर्किंग और सुरक्षा के अभिसरण को आगे बढ़ाने वाले वैश्विक साइबर सुरक्षा लीडर फोर्टिनेट से नए युग के साइबर सुरक्षा उपायों के साथ एयरटेल सिक्योर इंटरनेट पेश किया है.

कंपनी ने कहा है कि यह साइबर खतरों के खिलाफ एक मजबूत और पूरी तरह से प्रबंधित सुरक्षा प्रदान करने वाला एक नए युग का इंटरनेट सुरक्षा समाधान है. एयरटेल बिज़नेस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शरत सिन्हा ने कहा, हमारे एक और अभिनव सुरक्षा समाधान एयरटेल सिक्योर – इंटरनेट के लॉन्च के साथ – हम एक व्यापक, भविष्य-प्रूफ समाधान प्रदान करते हैं.

न्यूज पोर्टल बनवाने के लिए संपर्क कीजिए - 7805875468
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV