Adani ने ओरिएंट सीमेंट खरीदा

By
On:

नयी दिल्ली,सी के बिड़ला समूह ने Adani समूह की कंपनी अंबुजा सीमेंट्स का अपना सीमेंट संयंत्र ओरिएंट सीमेंट लिमिटेड को 8100 करोड़ रुपए में बेचने का करार किया.

कंपनी ने यहां जारी बयान में यह जानकारी देते हुए कहा कि सी के बिड़ला समूह अपनी संपूर्ण शेयरधारिता हस्तांतरित करने के लिए निर्णायक समझौतों पर हस्ताक्षर किए, जिसके तहत कंपनी का मूल्यांकन 8100 करोड़ रुपये किया गया, जिसका मूल्य 395.4 रुपये प्रति शेयर है. यह लेन-देन नियामक अनुमोदन के अधीन है, जिसमें भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग द्वारा अनुमोदन और संबंधित सेबी विनियमों के तहत अनिवार्य ओपन ऑबर शामिल है.

अडानी समूह एक अग्रणी और अत्यधिक मान्यता प्राप्त समूह है, जिसके पास बुनियादी ढांचे से लेकर ऊर्जा तक के विश्व स्तरीय व्यवसायों का पोर्टफोलियो है. सी के बिड़ला समूह, एक भारतीय बहुराष्ट्रीय समूह है, जिसके पास 150 से अधिक वर्षों का व्यवसाय और परोपकारी योगदान है.

ओरिएंट सीमेंट की बाजार में मजबूत उपस्थितिः बिरला

सीके बिड़ला समूह की सह-अध्यक्ष अमिता बिड़ला ने कहा, ओरिएंट सीमेंट की बाजार में मजबूत उपस्थिति है, जिसमें स्थिरता पहल, विशेष रूप से नवीकरणीय ऊर्जा, इसके डीएनए का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. मुझे विश्वास है कि अंबुजा सीमेंट्स ओरिएंट सीमेंट में हमारे सभी सहयोगियों के साथ-साथ हमारे ग्राहकों के लिए सही घर है. अंबुजा सीमेंट्स के पूर्णकालिक निदेशक करण Adani ने कहा, समय पर किया गया यह अधिग्रहण, अंबुजा सीमेंट्स की त्वरित विकास यात्रा में एक और महत्वपूर्ण कदम है, जिससे अधिग्रहण के दो वर्षों के भीतर सीमेंट क्षमता में 30 मीटीपीए की वृद्धि हुई है.

न्यूज पोर्टल बनवाने के लिए संपर्क कीजिए - 7805875468
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV