सोनभद्र। चोपन थाना क्षेत्र के अंतर्गत पटवध के बसकटवां टोले की निवासी संजय कुमार उर्फ सोनू चेरो मजदूरी कर परिवार का भरणपोषण कर रहे हैं। संजय कुमार अपनी पत्नी प्रेमा देवी व चार बेटे बेटियों रोशनी, शिवम् सत्यम, शिवांश के साथ कच्चे मकान में रहते हैं। कल रात से हो रही बारिश में कच्चा मकान ढह गया।
गुरुवार भोर में मकान पूरा ढह गया। गनीमत रही कि उस समय पूरा परिवार बाहर था, इससे जनहानि से बच गए। लेकिन गृहस्थी का पूरा सामानदबने से जैसे गेहूं 1 कुन्टल, चावल 2 कुन्टल, चना 80 किलो, अरहर 70 किलो, एवं पूरे परिवार कपड़ा बिस्तर बर्तन इत्यादी का बड़ा नुकसान हुआ है। बुधवार की रात परिवार ने पड़ोसी के घर पर सामान रखकर बिताई है। संजय कुमार ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है। बताया कि उसे सरकारी आवास योजना का भी लाभ नहीं मिला है। लेखपाल चन्दन शर्मा को फोन पर सूचना समाजसेवी आशुतोष गुप्ता द्वारा दिया गया है। कहा गया है कि मौके पर आकर मुआयना कर नुकसान का आंकलन कर आपदा कोष से सहायता दिलावाने का कष्ट करें।
तेज बारिश से कई हुये बेघरः आज ग्राम पंचायत सलखन बिचला टोला में बहुत तेज बारिश होने की वजह से कई लोग बेघर हो रहे हैं और ग्रामीणों ने मिलकर चंदा लगाकर जेसीबी मंगवाया गय इसके बाद रोड को खुदवाकर कर पानी का निकासी किया गया। वार्ड सदस्य राघवेन्द्र कुमार ने बताया कि नाली का निर्माण व पुलिया का निर्माण जल्द से जल्द करवाया जाय ताकि हम लोग का घर वह हमारे बाल बच्चे बच्चे सही रहे हैं।