Singrauli News: जयंत में फायरिंग कर हत्या के प्रयास का इनामी आरोपी बेंगलुरु से गिरफ्तार

Singrauli News: जयंत क्षेत्र में दो वर्ष पूर्व रोज गार्डन के पास फायरिंग कर हत्या के प्रयास की सनसनीखेज घटना में फरार चल रहे 10 हजार रुपये के इनामी मुख्य आरोपी को जयंत पुलिस ने कर्नाटक के बेंगलुरु से गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के निर्देशन में की गई।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सर्वप्रिय सिन्हा एवं नगर पुलिस अधीक्षक पी.एस. परस्ते के सतत् मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक अर्चना द्विवेदी के नेतृत्व में जयंत चौकी उपनिरीक्षक सुधाकर सिंह परिहार की पुलिस टीम ने यह सफलता हासिल की।
जानकारी अनुसार फरियादी प्रवीण कुमार उम्र 28 वर्ष निवासी जयंत ने 21 अगस्त 2024 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि अपने क्वार्टर में जन्मदिन की पार्टी के दौरान पुराने विवाद को लेकर मुकेश सिंह उर्फ गुड्डू सिंह, संजीव त्रिपाठी एवं उनके 7–8 साथियों ने घर के पास आकर फायरिंग की और उनके दोस्तों के साथ मारपीट की। इस मामले में थाना विन्ध्यनगर में गंभीर धाराओं सहित आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया था।
विवेचना के दौरान 7 आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जा चुका था, जबकि मुख्य आरोपी अभिषेक कुमार सिंह पिता कौशल किशोर सिंह, निवासी जैतपुर जयंत, घटना के बाद से फरार था। उसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक द्वारा 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।
बेंगलुरु से गिरफ्तारी
लगातार तलाश के बावजूद आरोपी हाथ नहीं आ रहा था। आरोपी द्वारा दूसरे व्यक्ति के नाम से सिम कार्ड उपयोग किए जाने की जानकारी मिलने पर साइबर सेल की मदद से मोबाइल नंबर ट्रेस किया गया। इसके बाद पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र कुनिगल, जिला तुमकूरु, कर्नाटक में दबिश देकर दिनांक 10 जनवरी 2026 को आरोपी को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया।
ट्रांजिट रिमांड प्राप्त कर आरोपी को बैढ़न न्यायालय में पेश किया गया, जहां से पुलिस रिमांड मिलने के बाद आवश्यक पूछताछ की गई। 13 जनवरी 2026 को आरोपी को पुनः माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
इनकी रही अहम भूमिका
इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी अर्चना द्विवेदी, चौकी प्रभारी जयंत उप निरीक्षक सुधाकर सिंह परिहार, साइबर सेल के उप निरीक्षक पवन सिंह व उनकी टीम, तथा अन्य पुलिसकर्मियों की सराहनीय भूमिका रही।




