Singrauli News: गनियारी में ओवरलोड रेत के साथ हाईवा वाहन जप्त
खनिज विभाग की टीम ने जांच के दौरान की कार्रवाई

सिंगरौली। जिले में अवैध रेत उत्खनन और परिवहन पर नकेल कसने के लिए जिला प्रशासन ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है। कलेक्टर गौरव बैनल के निर्देशानुसार खनिज विभाग द्वारा लगातार जांच और कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में खनिज अधिकारी आकांक्षा पटेल के मार्गदर्शन में सहायक खनिज अधिकारी रामसुशील चौरसिया ने आज दिन सोमवार को गनियारी क्षेत्र में अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण की जांच की।
जांच के दौरान एक डंफर को अभिवहन पास में अंकित मात्रा से कहीं अधिक रेत का परिवहन करते हुए पकड़ा गया। डंफर ओवरलोड हालत में पाया गया, जो न केवल खनिज नियमों का उल्लंघन था, बल्कि सड़क सुरक्षा और पर्यावरण के लिए भी गंभीर खतरा बना हुआ था। तत्काल कार्रवाई करते हुए खनिज विभाग ने उक्त डंफर को जप्त कर पुलिस थाना कोतवाली बैढ़न में सुरक्षार्थ खड़ा कराया।
खनिज विभाग के अधिकारियों के अनुसार जप्त वाहन के विरुद्ध म.प्र. खनिज नियमों के तहत अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। साथ ही जुर्माना, जप्ती और अन्य दंडात्मक प्रावधानों पर भी विचार किया जा रहा है। इस कार्रवाई के बाद अवैध रेत परिवहन में लिप्त लोगों में हड़कंप मच गया है।




