मध्य प्रदेश

Satna News: घर में घुसकर बुजुर्ग महिला पर जानलेवा हमला

अस्पताल में उपचार जारी, चोरी के इरादे से घुसे बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम

Join WhatsApp group

सतना. कोलगवां थाना क्षेत्र के माधवगढ़ स्थित खरे मोहल्ले में देर रात चोरी के इरादे से घर में घुसे अज्ञात बदमाशों ने एक बुजुर्ग महिला पर धारदार हथियारों से प्राणघातक हमला कर दिया। हमले में गंभीर रूप से घायल महिला को बिरला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदमाश घर से काफी सामान भी चुरा ले गए।

 

घटना सुबह शुक्रवार तड़के लगभग 4 बजे की बताई गई। सुबह जब पड़ोसियों ने घर का दरवाजा खुला देखा, तो उन्होंने महिला के बेटे को सूचना दी। घायल महिला को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बिरला अस्पताल रेफर कर दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, बेवा देवमणि सोनी अपने घर में अकेली रहती हैं, जबकि उनके बेटे और परिवार सतना में रहते हैं। अज्ञात बदमाश चोरी के इरादे से उनके घर में घुसे थे। महिला द्वारा विरोध करने पर आरोपियों ने उन पर हमला कर दिया और मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।

 

मौके पर मिले हथियार

घर के भीतर से चाकू, रॉड और अन्य धारदार हथियार मिले हैं, जिससे आशंका जताई जा रही है कि इन्हीं हथियारों से हमला किया गया था। देवमणि सोनी की हालत गंभीर बनी हुई है और वे डॉक्टरों की निगरानी में हैं। पीडतिा के नाती अमन सोनी ने बताया कि माधवगढ़ क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही हैं, लेकिन सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं।

आगे पढ़ें

यह भी खास है ! पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *