मध्य प्रदेश

Singrauli News: प्रभारीमंत्री का अचानक बना सिंगरौली दौरा कार्यक्रम

थाना एवं चौकियों में हो सकता है फेरबदल, चर्चाओं का बाजार गर्म 

Join WhatsApp group

सिंगरौली । म.प्र. शासन लोक स्वास्थ्य एवं यांत्रिकी विभाग तथा जिले के प्रभारी मंत्री सम्पतिया उईके अचानक सिंगरौली आई हैं। जहां स्थानीय कार्यक्रमों में शिरकत करेंगी। उधर चर्चा है कि मोरवा को नये थाना प्रभारी मिल सकते हैं। साथ ही अन्य थाना व चौकियों में फेरबदल की संभावना है।

दरअसल सिंगरौली में हाल ही में कुछ घटनाओं को लेकर भोपाल में भी चर्चाओं का विषय बना हुआ है। मोरवा थाना प्रभारी निरीक्षक यूपी सिंह को अचानक पीएचक्यू भोपाल तबादला के बाद पुलिस महकमे में इन दिनों हलचलें तेज हो गई हैं। मोरवा का थाना प्रभारी कौन होगा, इसपर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। वहीं इसी बीच प्रभारी मंत्री सम्पतिया उईके का अचानक सिंगरौली आगमन को लेकर चर्चाओं के बाजार को और भी गर्म कर दिया है। सूत्र बता रहे हैं कि प्रभारी मंत्री शुक्रवार की ही रात में मंथन करेंगी की मोरवा थाने का कमान किसे सौपी जाए। वहीं यह भी चर्चा है कि कोतवाली बैढ़न, जयंत एवं गोरबी चौकी में भी फेरबदल हो सकता है। पुलिस महकमें में भी इस बात की चर्चाएं जोर-शोर से है। वहीं इस बात की भी चर्चा है कि यदि विधायको की सहमति नही हुई तो बात आगे भी बढ़ सकती है। प्रभारी मंत्री का अचानक सिंगरौली आना सियासी क्षेत्र में भी तरह-तरह की चर्चाएं हैं।

आगे पढ़ें

यह भी खास है ! पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *