रीवा के नवीन जिला न्यायालय को बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कम्प
जिला जज के मेल में आया मैसेज, दोपहर 2.35 बजे तक का अल्टीमेटम, पुलिस छावनी में तब्दील हुआ न्यायालय, परिसर कराया गया खाली, बम स्क्वाड और डाग स्क्वाड ने की सर्चिग

रीवा के नवीन जिला न्यायालय में गुरूवार को उस समय हडकम्प मच गया जब जिले के मुख्य न्यायाधीश के ईमेल पर धमकी मिली की न्यायालय को बम से उड़ा दिया जायेगा. ईमेल पर दोपहर 2.35 बजे धमाके का समय दिया गया था.
ईमेल मिलते ही न्यायालय में हडकम्प मच गया और देखते ही देखते न्यायाधीश सहित अधिवक्तागण कोर्ट से बाहर निकल आए, वहीं इसकी सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में भी हडकम्प मच गया. पुलिस के वरिष्ठ सहित कई थानों की पुलिस न्यायालय पहुंची. इसके साथ ही बम और डाग स्क्वाड़ मौके पर पहुंचा, जिसके बाद न्यायालय में सघन तलाशी अभियान चलाया गया. लेकिन पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा. मिली जानकारी के अनुसार गुरूवार को मुख्य न्यायाधीश के ईमेल पर धमको मिली की न्यायालय को बम सेउड़ा दिया जायेगा, ईमेल भेजने बाले ने दोपहर 2.35 बजे धमाके का समय दिया, ईमेल में धमकी मिलने के बाद न्यायालय में हडकम्प की स्थित निर्मित हो गई और सूचना मिलते ही एसपी सहित पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी और कई थानों का बल पहुंचा गया. जिसके बाद न्यायालय की पूरी तरह से खाली कराया गया. बम सहाड़ सहित डाग स्काड़ मौके पर पहुंचा और सर्चिग शुरू की. देखते ही देखते पूरा न्यायालय पुलिस छावनी में तब्दील हो गया. बम निरोधक दस्ते के द्वारा पूरे कोर्ट परिसर के चप्पे चप्पे की सर्चिग की गई. हालांकि सर्चिग में किसी भी प्रकार का विस्फोटक सामान नहीं मिला है. फिलहाल पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां ई-मेल भेजने वाले अज्ञात व्यक्ति की पहचान और धमकी की सच्चाई की जांच में जुटी हुई हैं. वही एहतियात के तौर पर न्यायालय में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. वहाँ बम की सूचना के बाद न्यायालय का सारा कामकाज पूरी तरह से बंद रहा.




