मध्य प्रदेश

Singrauli News: सीटाडेल के कर्मचारियों के वेतन का मामला उलझा

आधा सैकड़ा से अधिक कर्मचारियों ने महापौर एवं अध्यक्ष के बंगला के सामने की नारेबाजी

Join WhatsApp group

सिंगरौली। नपानि में कार्यरत सीटाडेल कंपनी के कर्मचारियों का पारिश्रमिक भुगतान तीन महीने से न मिलने का मामला इन दिनों जोर पकड़ा हुआ है। सीटाडेल के आधा सैकड़ा से अधिक कर्मचारी आज दिन गुरूवार को महापौर एवं ननि अध्यक्ष के बंगले के पास पहुंच जमकर नारेबाजी की।

दरअसल सीटाडेल कंपनी के कर्मचारियों का कहना है कि पिछले तीन महीने से मानदेय न मिलने के कारण आर्थिक स्थिति से जूझना पड़ रहा है। आरोप लगाया है कि मेयर जानबुझकर मानदेय भुगतान के फाईल को लटका-भटका दी हैं। जिसके चलते मानदेय नही मिल पा रहा है। वहीं इस मामले में नपानि अध्यक्ष देवेश पाण्डेय ने कहा है कि कर्मचारियों का समय पर वेतन भुगतान होना चाहिए। उन्होंने महापौर पर निशाना साझा है। वहीं महापौर ने अपने ओर से सफाई देते हुये बताया कि मुझे बेवजह बदनाम किया जा रहा है। कर्मचारियों का वेतन आयुक्त कर दें। फिलहाल मामला जो भी हो, लेकिन इन दिनों सेडमैप के साथ-साथ सीटाडेल कंपनी के कर्मचारियों के वेतन को लेकर नपानि की किरकिरी हो रही है। साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि इसके पहले करीब दो ढाई साल से मेयर नस्ती में हस्ताक्षर कर रही थी। अचानक उनकी कलम कैसे रूकी है, यह बात किसी से छुपी नही है। दावा किया जा रहा है कि दो-चार दिन में कलम आगे बढ़ जाएगी।

आगे पढ़ें

यह भी खास है ! पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *