Singrauli News: घरों के गेट व एसी के कॉपर पाइप चोरी करने वाला आरोपी धराया

सिंगरौली । एनसीएल परियोजना जयंत के कॉलोनी में स्थित आवासों के गेट एवं एसी कॉपर पाइप चोरी करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गोलाई बस्ती से दबोचने में कामयाब रही है।
चौकी प्रभारी सुधाकर सिंह परिहार से मिली जानकारी के अनुसार विगत कुछ माह से एनसीएल कॉलोनी जयंत के कई घरो के गेट एवं एसी के कापर पाईप चोरी होने की रिपोर्ट पर चौकी जयंत में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही थी जिसमें आज दिन गुरूवार को उक्त घटना के आरोपी की पता तलास की जा रही थी, इसी दौरान विवेचना संदेही बबलू बंसल पिता मोतीलाल बंसल उम्र 30 वर्ष निवासी गोलाई बस्ती जयंत की तलास कर दस्तयाब हुई, जहां प्रकरण के संबंध में पूछतांछ कर घटना घटित करना स्वीकार किया, जिसके कब्जे से चोरी गया मशरूका बरामद किया जाकर आरोपी उपरोक्त को गिरफ्तार कर ज्यूडीशियल रिमाण्ड में न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायालय द्वारा आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी विंध्यनगर निरीक्षक अर्चना द्विवेदी, चौकी प्र प्रभारी जयंत उनि सुधाकर सिंह परिहार, सउनि राजेश द्विवेदी, प्रआर सुनील मिश्रा, आर प्रकाश सिंह, महेश पटेल, सुरेन्द्र यादव की सराहनीय भूमिका रही है।




