मध्य प्रदेश

Singrauli News: पीड़ित लालजी बैगा को चारपाई पर लेकर कांग्रेसियों ने निकाली रैली

आदिवासी को न्याय दिलाने कांग्रेसियों ने वन विभाग के बाहर दिया था बेमियादी धरना, गोभा से बीट गार्ड की छुट्टी

Join WhatsApp group

सिंगरौली । जिले के गोभा गांव निवासी आदिवासी बैगा समुदाय के लालजी बैगा के साथ हुई कथित मारपीट के मामले में अब तक ठोस कार्रवाई न होने से आदिवासी समाज में आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है।

आज दिन मंगलवार को जिला पंचायत सदस्य अशोक सिंह पैगाम, पूर्व ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष ज्ञानेंद्र द्विवेदी और भास्कर मिश्रा के नेतृत्व में बैगा समाज के 50 से अधिक महिला-पुरुषों ने अनोखे तरीके से विरोध दर्ज कराया। पीड़ि़त लालजी बैगा को खाट पर लिटाकर निकाली गई इस प्रतीकात्मक यात्रा ने प्रशासन की संवेदनशीलता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। वहीं खाट यात्रा जिला मुख्यालय बैढ़न से प्रारंभ होकर कलेक्ट्रेट, माजन मोड़ होते हुए वन मंडल अधिकारी कार्यालय पहुंची, जहां आदिवासी समाज ने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। जहां देर रात धरने से उठ गये। यात्रा के दौरान चार लोगों ने खाट को कंधों पर उठाया, जबकि रैली में बड़ी संख्या में महिलाएं और छोटे-छोटे बच्चे भी शामिल रहे। प्रदर्शनकारियों के हाथों में लालजी बैगा को न्याय दो लिखी तख्तियां थीं। प्रदर्शन के दौरान जिपं सदस्य अशोक सिंह पैगाम ने आरोप लगाया कि मामले में न तो पुलिस और न ही वन विभाग द्वारा कोई ठोस कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि आदिवासी समुदाय के एक व्यक्ति के साथ गंभीर मारपीट हुई, बावजूद इसके आरोपी वनकर्मी पर कार्रवाई नहीं होना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है और यह प्रशासनिक उदासीनता को दर्शाता है। इधर मामला तूल पकड़ता देख डीएफओ सिंगरौली ने गोभा के विवादित बीट गार्ड सुशील कुमार बुनकर को हटाकर बैढ़न कार्यालय में अटैच कर दिया गया है। गौरतलब है कि 18 दिसंबर को यह मामला सामने आया था। आरोप है कि वन भूमि पर खेती के विवाद को लेकर वनकर्मी सुशील बुनकर ने लालजी बैगा के साथ मारपीट की थी। पीड़ि़त को न्याय न मिलने से आदिवासी समाज में रोष व्याप्त है ।

आगे पढ़ें

यह भी खास है ! पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *