Singrauli News: माता सबरी आवासीय कन्या शिक्षा परिसर गड़ेरिया का कलेक्टर ने किया निरीक्षण
अनुपस्थित प्राचार्य एवं शिक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी करने का दिए निर्देश

सिंगरौली कलेक्टर गौरव बैनल ने माता सबरी आवासीय कन्या शिक्षा परिसर गड़ेरिया सिंगरौली का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्राचार्य सहित नियमित शिक्षक के अनुपस्थित मिलने पर प्रचार्य को नोटिस जारी कर एक वेतन वृद्धि रोकने एवं शिक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। वही छात्रो ने कलेक्टर से आई.ए.एस बनने का मार्गदर्शन लिया। जिस पर कलेक्टर ने प्रशन्नता व्यक्त करते हुयें छात्रो की जिज्ञासाओ के संबंध में विधिवत जानकारी दी गई।
कलेक्टर ने विद्यालय में स्थापित लायब्रेरी का अवलोकन किए जिसमें लायब्रेरी की साफ सफाई की व्यवस्था सही नही थी साथ ही बुकसेल्फो में रद्दी एकात्रित कर रखी गई थी। लायब्रेरी में न्यूज पेपर एवं पुस्तको का आभाव होने के साथ ही लायब्रेरियन अनुपस्थित मिला। जिस पर कलेक्टर ने नाराजगी व्यक्त करते हुयें निर्देश दिए कि लायब्रेरी की साफ सफाई की अच्छी व्यवस्था कराये तथा आवश्यक पुस्तको के साथ साथ बच्चो से सुझाव लेकर लायब्रेरी में पुस्तको की पूर्ति करायें। ताकि बच्चो को उनके रूचि अनुसार पुस्तके उपलब्ध हो एवं उनमें पढ़ने की जिज्ञासा को बड़ाया जा सके। तथा प्रति दिवस का न्यूज पेपर भी उपलब्ध कराया जायें। कलेक्टर के निरीक्षण के दौरान विद्यालय में स्थित फिजिक्स एवं कमेस्ट्री के लैब कक्ष बंद मिले जिस पर कलेक्टर ने कड़ी नाराजगी व्यक्त कि तथा बंद लैब को खुलवाकर देखा कि लैब कक्षो में साफ साफाई का आभाव होने के साथ उचित प्रबंध नही है जिस पर उन्होने निर्देश दिए कि लैब में साफ सफाई कराने के साथ साथ लैब संचालन के हेतु जिन सामग्रियो की कमी है उनकी पूर्ति कराये एवं नियमित समय निर्धारित कर बच्चो को प्रैक्टिकल भी कराना सुनिश्चित करे। कलेक्टर ने बच्चो के समुचित विकास हेतु निर्देश दिए कि विद्यालय में कैरियर काउन्सलिंग एवं गाईडेन्स पोरोग्राम का नियमित आयोजन कर छात्रो को कैरियर मार्गदर्शन उपलब्ध कराये। साथ ही विद्यालय में वर्कशाप का आयोजन कर बाल अधिकार एवं पाक्सो एक्ट के संबंध में छात्र छात्राओ को जागरूक किया जाना सुनिश्चित करे।
कलेक्टर ने कक्षा 12वी के क्लास में पहुचकर छात्र छात्राओ से रूबरू होकर उनके पठन पठान की जानकारी ली। तथा बच्चो को प्रोत्साहित करते हुयें कहा कि आप सभी मन लगाकर पढ़ाई करे। बोर्ड परीक्षा नजदीक है सभी विषयों की टाईम टेबल बनाकर तैयारी करे। तथा आगामी बोर्ड परीक्षा में बिना किसी मानसिक दबाव के पूरे आत्म विश्वास के साथ अपनी परीक्षा दे। कलेक्टर ने बच्चो को प्रेरित करते हुयें कहा कि आप सभी अपने रूचि अनुसार अपना कैरियर चुने। अपने लक्ष्यो के प्रति निरंतर बड़ते हुयें उन्हे हासिल करे। परीक्षा में अच्छे अंक लाकर अपने माता पिता के साथ जिले का नाम रोशन करे। वही छात्रो ने कलेक्टर से आई.ए.एस बनने का मार्गदर्शन लिया। जिस पर कलेक्टर ने प्रशन्नता व्यक्त करते हुयें छात्रो को बताया कि एक लक्ष्य निर्धारित कर पूरे परिश्रम से मेहनत करने पर सफलता प्राप्त की जा सकती है। उन्होने कहा कि सफलता का चिराग परिश्रम से जलता है। कलेक्टर ने बच्चो को मन लगाकर पढ़ाई करने के साथ अपना लक्ष्य प्राप्त करने के लिए अपनी शुभकामना दी। निरीक्षण के दौरान प्राचार्य ने अवगत कराया कि विद्यालय परिसर के समीप स्टोन क्रेसर संचालित जिससे छात्रो के पठन पाठन में समस्या होती है। जिस पर कलेक्टर ने तत्काल संज्ञान में लेकर जिला खनिज अधिकारी को स्टोन क्रेसर की जॉच कर जॉच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान सहायक आयुक्त जन जाति कार्य विभाग मिथिलेश इवने उपस्थित रहे।




