मध्य प्रदेश

Singrauli News: कोहरे के चलते कनई बायपास मार्ग में दो कोल वाहन टकराए

दोनों वाहन क्षतिग्रस्त, अल सुबह की घटना

Join WhatsApp group

सिंगरौली  जिले के बरगवां-बैढ़न बायपास मार्ग पर एक बार फिर तेज रफ्तार और लापरवाही का खतरनाक नतीजा सामने आया है। कोयला परिवहन में लगे दो भारी वाहनों की आमने सामने हुई जोरदार टक्कर ने पूरे इलाके में अफरा- तफरी मचा दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहन सड़क पर ही बुरी तरह क्षतिग्रस्त होकर खड़े रह गए, जिससे कुछ समय तक यातायात भी बाधित रहा।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कोल वाहनों की तेज गति और ओवरटेक करने की होड़ इस हादसे की मुख्य वजह मानी जा रही है। हादसे के बाद आसपास मौजूद लोग मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभालने में जुट गए। राहत की बात यह रही कि इस दुर्घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, लेकिन जिस तरह से टक्कर हुई, उससे बड़ा हादसा होने की आशंका साफ झलकती है। वहीं कोहरा भी हादसे का कारण बताया जा रहा है।

आगे पढ़ें

यह भी खास है ! पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *