मध्य प्रदेश
Singrauli News: झोखों में पुलिस ने अवैध रेत लोड हाइवा को किया जब्त

सिंगरौली। जिले के झोखों चेकपोस्ट पर आज दिन शुक्रवार को एक अवैध रेत लोड हाईवा वाहन को पुलिस ने पकड़ते हुये जप्त किया है।
कलेक्टर गौरव बैनल व पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के निर्देशन में अवैध कारोबारियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी परिपेक्ष्य में एक हाईवा वाहन क्रमांक यूपी 63 एटी 7627 अवैध रेत लोड करके कर्थुआ तरफ से बहरी की ओर भाग रहा था। इतना तेज जा रहा था कि झोखों में पुलिस के द्वारा बनाये गये बैरिकेट को तोड़ते हुये निकल रहा था। जहां पुलिस ने खदेड़ कर अवैध रेत लोड हाईवा वाहन को पकड़ा। वाहन चालक की बात माने तो पुलिस ने झोखों से हाईवा को पकड़ा है और कार्रवाई के लिए चितरंगी थाने में सुपुर्द कराया गया है।




