मध्य प्रदेश
Singrauli NCL दुधीचुआ कोल खदान में,,,सीधी निवासी युवक की हुई मौत

ब्रेकिंग न्यूज़ – सिंगरौली एनसीएल की दुधिचुआ कोयला खदान में डयूटी के बीते रात करीब 10.30 बजे एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें डोजर मशीन के नीचे आने से एक श्रमिक की मौके पर ही मौत हो गई।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार एनसीएल दुधिचुआ में कंपनी गजराज में श्रमिक नियमित कार्य के दौरान हादसे का शिकार हुआ। हादसे के कारणों की अभी पुष्टि नहीं हो सकी है।
मृतक का नाम पुष्पेंद्र सिंह जो कंपनी में सुपरवाइज़ के रूप में काम कर रहे थे –उनका निवास सीधी जिला में बताया जा रहा है लेकिन यहां कई वर्षों से काम कर रहे थे।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और खान सुरक्षा अधिकारी मौके पर पहुंचे।
फिलहाल जांच जारी है और विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।





