मध्य प्रदेश

अमहिया पुलिस ने लूट-झपटमारी के दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

Join WhatsApp group

Rewa थाना अमहिया पुलिस ने बीती रात्रि हुई लूट और झपटमारी के दो आरोपियो को गिरफ्तार किया है. आरोपियो से नशीली सिरप भी बरामद की गई है. जिनसे पूंछताछ के बाद न्यायालय में पेश किया गया.

शिवा थाना प्रभारी अग्रवाल ने बताया कि 28 सितम्बर को फरियादिया पुष्पा सोनी द्वारा अज्ञात 02 आरोपी गणों के विरुद्ध फरियादिया के साथ पर्स एवं मोबाइल फोन लूट करने के संबंध में रिपोर्ट दर्ज करायी गयी थी. तलाश के दौरान कंट्रोल रूम से भी वायरलेस सूचना मिली कि काले रंग की हीरो स्प्लेंडर मोटर साइकिल मे सवार दो व्यक्ति ज्ञानस्थली स्कूल के पास एवं फूलमती माता मंदिर के पास से झपटमारी की घटना को अंजाम देकर भाग गए. जिस पर थाना स्टाफ के साथ अर्जुन नगर रोड में आश्रम के सामने वाहन चेकिंग लगाया गया. पीटीएस रोड से अर्जुन नगर तरफ आते हुए काले रंग की मोटर साइकिल में दो व्यक्ति आए जिन्हें रोक कर चेक किया गया. दोनों व्यक्तियों की तलाशी ली तो गाड़ी में बीच में छुपा कर रखी हुई सफेद रंग की बोरी में नशीली कफ सिरप पाई गई संदेहियों के कब्जे से नशीली कफ सिरप की बरामदगी की जाकर गणना की गई जो 40 सीसी ऑनरेक्स कफ सिरप पाई गई. पूंछताछ में आरोपीगणों द्वारा झपटमारी की भी घटना कारित करना स्वीकार किए. आरोपियों के कब्जे से लूट की हुई संपत्ति पुलिस द्वारा जप्त की जाकर आरोपी गणों को न्यायालय में पेश किया गया. पकड़े गये आरोपियों में आकाश शुक्ला पिता कमलेश शुक्ला उम्र 19 वर्ष निवासी बुसौल थाना सेमरिया एवं समीर खान पिता मोबीन खान उम्र 20 वर्ष निवासी वार्ड 15 थाना सेमरिया शामिल है.

आगे पढ़ें

यह भी खास है ! पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *