मध्य प्रदेश

Singrauli News: भूत ने बुलाया था इसलिए जंगल में आ गई थी !

दो दिन बाद लापता महिला को पुलिस दस्तयाब करने में रही कामयाब

Join WhatsApp group

सिंगरौली । दो दिन पूर्व नेहरू शताब्दी चिकित्सालय जयंत परिसर से एक मानसिक रूप से कमजोर 43 वर्षीय महिला लापता हो गई थी। पुलिस टीम ने आज महिला को नेहरू अस्पताल के पीछे से दस्तयाब करने में सफल रही है। यह सफलता विंध्यनगर थाना प्रभारी निरीक्षक अर्चना द्विवेदी के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी जयंत सुधाकर सिंह परिहार एवं अलग-अलग पुलिस टीम को मिली है।

गौरतलब है कि ग्राम बनौली निवासी बिरेन्द्र कुमार जायसवाल ने जयंत चौकी में तहर्री दिया था कि 23 सितम्बर को पत्नी नववरण जायसवाल उम्र 43 वर्ष को उपचार कराने के लिए नेहरू अस्पताल आया था। ओपीडी में पर्ची कटाई जा रही थी तभी मानसिक रूप से विक्षिप्त नववरण लापता हो गई। पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज किया। वहीं एसपी मनीष खत्री ने गुमशुदगी की दस्तयाबी के लिए 10 हजार का ईनाम भी घोषित किया। वहीं यह मामला काफी तूल पकड़ने लगा और तत्काल पॉच सदस्यीय टीम भी अलग-अलग स्थानों में रवाना हो कर छानबीन करने लगी। साथ ही आसपास के सीसीटीव्ही कैमरे भी खंगालने जाने लगे। फिर भी कोई सुराग नही मिला। सीमावर्ती राज्य यूपी समेत, बस पड़ाव, रेलवे स्टेशन, टेम्पो स्टैण्ड में पुलिस तलाश करती रही। अंतत: डॉग स्क्वॉर्ड का सहारा लिया गया। डॉग स्क्वॉर्ड ने नेहरू अस्पताल के पीछे जंगलों के तरफ ले जाता रहा। जिसपर पुलिस टीमों ने भी कॉम्बिंग सर्च करते हुये जंगल से महिला को दस्तयाब करने में सफल हो गई। इधर बताया जाता है कि जब महिला को पुलिस ने दस्तायब किया तो उसने बताया कि अचानक भूत ने बुला लिया था, इस लिए यहां छुपी थी और भूत बोलने नही दे रहा था। जबकि पुलिस को मैं देख भी रही थी। हालांकि पुलिस प्रेतबाधा को मानने को तैयार नही हो रही है। महिला को मानसिक रूप से विक्षिप्त मान रही है। महिला के मिलने पर पुलिस ने राहत की सांसे ली है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी विन्ध्यनगर अर्चना द्विवेदी, चौकी प्रभारी जयंत उनि सुधाकर सिंह परिहार, सउनि राजेश द्विवेदी, जिवेन्द्र मिश्रा, रवि गोस्वामी, दीपनारायण केवट, प्रआर जतिन दुबे, सुनील मिश्रा, वीरेन्द्र पटेल, धीरेन्द्र अहिरवार, सिरदेलाल उईके, जितेन्द्र सेंगर, सुबोध सिंह तोमर, आर प्रकाश सिंह, महेश पटेल, सुरेन्द्र यादव, प्रदीप राठौर, जीवन सिंह तथा डॉग स्कॉट के आर पवन धुर्वे की सराहनीय भूमिका रही।

आगे पढ़ें

यह भी खास है ! पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *