मध्य प्रदेश

Singrauli News: बगदरा के खम्हरिया बीट में पेड़ों की अंधाधुंध कटाई

सैकड़ों एकड़ में अतिक्रमण, नेताओं का संरक्षण

Join WhatsApp group

सिंगरौली। संजय नेशनल अभ्यारण्य बगदरा के खम्हरिया बीट के दीपवा में पेड़ों की अंधाधुंध कटाई कर सैकड़ों एकड़ जमीन पर अवैध कब्जा करते हुये खेती की जा रही है। इन अतिक्रमण कारियों पर विभाग कार्रवाई करने से डर रहा है। टीम जाती है कार्रवाई करने तो तीर-धनुष दिखाकर खदेड़ दिया जाता है। आरोप है कि इन अतिक्रमण कारियों पर नेताओं का संरक्षण मिला है। यही कारण है कि वन अमला कार्रवाई करने से डर रहा है।

इधर बता दे कि बगदरा के खम्हरिया बीट पेड़ों के अंधाधुंध कटाई एवं अतिक्रमण जोरों से जारी है। दीपवा गांव में करीब एक सैकड़ा एकड़ भूमि पर खेती-बाड़ी की जा रही है। पिछले डेढ़ वर्षों से लगातार ग्रामीणों द्वारा आवाज उठाया जा रहा है कि वनभूमि बीट 74-75 में हुए अवैध अतिक्रमण को हटाया जाए। जिसकी जानकारी पत्र के माध्यम से ग्रामीणों द्वारा वन विभाग के अधिकारियों को कई बार दिया गया है, लेकिन आज तक वन भूमि पर से अवैध अतिक्रमण और जंगल की जोताई को रोकने में वन विभाग के अधिकारियों के हाथ पांव फूल रहे हैं। आज तक अतिक्रमण करने वाले लोगों के ऊपर कार्यवाही नहीं हुई, बल्कि उन्हें वन विभाग व जन प्रतिनिधियों के द्वारा राजनीतिक संरक्षण दिया जा रहा है, जिससे लगातार अतिक्रमण करने वाले लोगों का मनोबल बढ़ रहा है और जंगल में अतिक्रमण इस हद तक हो गया है सैकड़ों एकड़ से भी ज्यादा वनभूमि पी 74,75,76 में अतिक्रमण हो गया और जंगल का अस्तित्व खत्म होने के कगार पर है, लेकिन आज तक कार्यवाही नहीं हो रही है।

आगे पढ़ें

यह भी खास है ! पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *