मध्य प्रदेश

कॉलेज परिसर में नशाखेरी के 4 आरोपी गिरफ्तार

वाइरल वीडियो को संज्ञान में लेकर पुलिस ने की कार्रवाई

Join WhatsApp group

सतना . शहर के पीएमश्री स्नातकोत्तर महाविद्यालय परिसर की पार्किंग में बैठ कर सरेआम नशाखोरी करने वाले वाइरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 4 आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की सख्ती को देखते हुए आरोपियों ने कालेज प्रशासन और छात्र-छात्राओं से कान पकड़कर माफी मांगते हुए भविष्य में ऐसी गलती नहीं करने बात कही.

कोलगवां थाना प्रभारी सुदीप सोनी से प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के गहरा नाला क्षेत्र में स्थित पीएमश्री स्नातकोत्तर महाविद्यालय परिसर में घुसकर वहां पर मौजूद सुरक्षाकर्मी के साथ गाली गलौच मारपीट कर अड़ीबाजी करने और पार्किंग में सरेआम नशाखोरी करने का वाडियो वाइरल हुआ था. वहीं इस मामले को समाचार पत्र में भी उजागर किया गया था. जिसे संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने वाइरल वीडियो के आधार पर 4 आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सूरज सेन, अंशु गुप्ता, युवराज सिंह तीनों निवासी उतैली और आदर्श सेन निवासी प्रधानमंत्री आवास कालोनी के तौर पर हुई. चारो आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद उनके विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा.

कान पकड़कर मांगी माफी

पुलिस की सख्ती को देखते हुए चारों आरोपी अपने किए पर कान पकड़कर माफी मांगते नजर आने लगे. चारों आरोपियों ने महाविद्यालय के प्राचार्य से लेकर छात्र-छात्राओं सभी से कान पकड़कर और हाथ जोड़कर माफी मांगने लगे कि उनसे बड़ी गलती हो गई. जिसके लिए उन्हें क्षमा कर दिया जाए. अब दोबारा वे इस तरह की गलती करने के बारे में सोचने तक का साहस भी नहीं करेंगे.

आगे पढ़ें

यह भी खास है ! पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *