Singrauli News: Scorpio वाहन से 200 लीटर चोरी का डीजल जप्त
जयंत पुलिस ने चर्च बस्ती के पास दबिश देकर किया जप्त, अपराध दर्ज

सिंगरौली । जयंत पुलिस ने स्कॉर्पियो में अवैध डीजल ले जा रहे आरोपी को बीती रात गिरफ्तार किया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि उक्त डीजल एनसीएल परियोजना दुद्धिचुआ के खदान से निकालकर परिवहन किया जा रहा था। पुलिस को उसके वाहन से चार गैलन में 45 हजार का डीजल बरामद हुआ है।
जानकारी के अनुसार बीते रविवार की रात जयंत पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की एक स्कॉर्पियो वाहन क्रमांक यूपी 64 पी 2551 में डीजल लोड कर दुद्धिचुआं माइन्स तरफ से चर्च बस्ती जयंत तरफ आ रही है। सूचना की तस्दीक पर शैलो बस्ती जयंत के पास नाकाबंदी कर वाहन को रोककर उक्त वाहन से अवैध डीजल बरामद कर लिया गया। वही स्कॉर्पियों चालक दलजीत सिंह सरदार पिता प्रीतम सिंह सरदार उम्र 35 वर्ष निवासी लक्ष्मी मार्केट जयंत पर वैधानिक कार्यवाही करते हुए लापरवाही पूर्वक ज्वलनशील पदार्थ का सार्वजनिक रोड से परिवहन करने पर धारा 287 बीएनएस अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी जयंत उनि सुधाकर सिंह परिहार, सउनि राजेश द्विवेदी, दीपनारायण केवट, प्रआर सुनील मिश्रा, सुबोध तोमर, आर प्रकाश सिंह एवं रमेश द्विवेदी की सराहनीय भूमिका रही है।




