Singrauli News: राजस्व के लंबित प्रकरणों का निर्धारित समय में करें निराकरण: जामोद
रीवा कमिश्नर ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में संचालित विभिन्न शाखाओं का किया निरीक्षण

सिंगरौली । जिले के प्रवास पर आए रीवा संभाग के कमिश्नर बीएस जामोद के द्वारा कलेक्ट्रेट कार्यालय में संचालित विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण किया गया एवं संबंधित अधिकारियों को नस्तियों के प्रस्तुतिकरण के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
कमिश्नर ने राजस्व न्यायालयो में प्रचलित राजस्व से संबंधित निगरानी के प्रकरणों को समय सीमा के भीतर निराकृत करने के निर्देश दिए। वहीं शाखाओं के कर्मचारियों को निर्देशित किया कि प्राप्त आवेदनों एवं प्रकरणों को शाखा से संबंधित अधिकारी के पास समय पर प्रस्तुत करें। कमिश्नर श्री जामोद ने अपर कलेक्टर न्यायालय का भी निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला मौजूद रहे।
स्व सहायता समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों का किया अवलोकन
भ्रमण के दौरान कमिशनर ने हर घर तिरंगा अभियान के तहत स्व सहायता समूहो द्वारा आयोजित तिरंगा विक्रय केन्द्र का अवलोकन किए एवं स्वयं समूह द्वारा निर्मित किए गए उत्पादो का अवलोकन कर श्रीअन्न से निर्मित लड्डू एवं हैन्डमेड राखी खरीद कर समूह को किए प्रोत्साहित। साथ ही वही अहिल्याबाई स्व सहायता समूह सेमुआर द्वारा माड़ा की गुफाएं पेंटिंग की गई थी, जिसे कलेक्टर ने सराहा है। उधर कमिशनर के निरीक्षण के समय कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।




