Singrauli News: तहसीलदारों व नायब तहसीलदारों का बेमियादी हड़ताल शुरू
राजस्व कामकाज पूरी तरह ठप, प्राकृतिक आपदा को छोड़ अन्य कार्यो से हुये विरत, कास्तकार दिन भर रहे इधर-उधर भटकते

सिंगरौली। जिले के तहसीलदार और नायब तहसीलदारों ने प्रदेशव्यापी अनिश्चितकालीन हड़ताल आज दिन बुधवार से शुरू कर दी है। राजस्व विभाग में न्यायिक और गैर-न्यायिक कार्यों के बटवारे को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए अधिकारियों ने सामान्य शासकीय कार्यों से पूरी तरह विरत हो गये हैं। सिर्फ प्राकृतिक आपदा के कार्यो को अहमियत देते हुये प्रमुखता के साथ कर रहे हैं।
जिले के सिंगरौली शहर, सिंगरौली ग्रामीण, बरगवां, देवसर, सरई, दुधमनिया, चितरंगी, माड़ा तहसील के साथ-साथ जिले के सभी नायब तहसीलदार के कार्योलयों में आज ताले लटके रहे। वही अधिकारियों ने शासकीय वाहन भी संबंधित विभागों को वापस सौंप दिए। यहां बताते चले कि सरकार द्वारा किए गए कार्य विभाजन को लेकर अधिकारियों में असंतोष है। तहसीलदार एवं नायब तसीलदारों का कहना है कि यह निर्णय कार्य के स्वरूप और गरिमा के विपरीत है । गौरतलब है कि राज्य के 25 जिलों में नवाचार के रूप में राजस्व अधिकारियों, तहसीलदार, नायब तहसीलदार को दो भागों में विभाजित किया जा रहा है। एक भाग में न्यायिक अधिकारी होंगे, जो राजस्व प्रकरणों का निराकरण करेंगे। दूसरे भाग में कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के रूप में अधिकारी होंगे, जो कानून व्यवस्था एवं शांति बनाए रखने में कार्य करेंगे। इसी बात को लेकर संघ के प्रांतव्यापी आह्वान पर तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार आज दिन बुधवार को प्राकृ तिक आपदा संबंधित कार्यो को छोड़ कर अन्य राजस्व से जुड़े कार्यो से दूरी बनाते हुये बेमियादी हड़ताल पर चले गये। हड़ताल के आज पहले दिन ही कास्तकार इधर-उधर भटकते नजर आये।
तहसीलदारों ने कलेक्टर को सौपा ज्ञापन
जिले के राजस्व अधिकारियों ने कलेक्टर सिंगरौली को ज्ञापन पत्र प्रस्तुत कर व्यवहारिक कठिनाइयों के संबंध में अवगत कराया। तहसीलदार नगर सविता यादव, ग्रामीण जान्हवी शुक्ला, तहसीलदार सरई चंद्रशेखर मिश्रा, चितरंगी ऋषि नारायण सिंह, नायब तहसीलदार प्रीति सिंह, सिकरवार, प्रतीक्षा सिंह, प्रभारी तहसीलदार देवसर कमलेश कुमार मिश्रा, तहसीलदार सुनील दत्त मिश्रा, नायब तहसीलदार अभिषेक यादव, तहसीलदार सारिका ज्ञापन के दौरान मौजूद रहे।




