Singrauli News: ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से बुजुर्ग समेत दो घायल
बंधौरा पुलिस चौकी क्षेत्र कुड़ियानाला के पास हुआ था हादसा

सिंगरौली । माड़ा थाना क्षेत्र के बंधौरा पुलिस चौकी अंतर्गत कुड़ियानाला के पास एक ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसकी वजह से ट्रैक्टर में सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। 55 साल के बुजुर्ग व्यक्ति का एक पैर इस हादसे में फैक्चर हो गया तो दूसरी तरफ ट्रैक्टर चला रहे 35 साल के युवक के सिर पर गंभीर चोट आई है और वह बेहोशी की हालत में है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों ही घायलों को इलाज के लिए बैढ़न के ट्रामा सेंटर के लिए रवाना किया।
बंधौरा चौकी प्रभारी बीएल बंसल ने बताया कि घटना आज दिन बुधवार की शाम तकरीबन 4:30 बजे की है, जब चौरा गांव निवासी विष्णु देव पिता राम नारायण शाह 55 साल और शिवेंद्र कुमार शाह पिता राधेश्याम शाह उम्र 35 वर्ष ट्रैक्टर में सवार होकर खाद लेने के लिए रजमीलान जा रहे थे, तभी कुड़िया नाले के पास ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया और दोनों ही लोग ट्रैक्टर के नीचे दब गए थे, पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और दोनों ही घायलों को इलाज के लिए भेज दिया गया है, डॉक्टर से जो बात हुई है उसके मुताबिक दोनों की हालत खतरे से बाहर हैं घटना की वजह ट्रैक्टर की अनियंत्रित गति बताई गई है। चालक ट्रैक्टर को कंट्रोल नहीं कर पाया जिसके चलते पलट गया।




