मध्य प्रदेश
Singrauli News: रमेश द्विवेदी नौढ़िया , रमापति साहू जियावन के बने मण्डल अध्यक्ष
बहुप्रक्षित दोनों मण्डल अध्यक्षों के नाम का हुआ ऐलान, विधायक का पलड़ा भारी

सिंगरौली । जिले के भाजपा मण्डल नौढ़िया एवं जियावन के मण्डल अध्यक्षों के नाम का आज भाजपा प्रदेशाध्यक्ष व विधायक हेमंत खण्डेलवाल ने घोषित कर दिया है। विवाद के चलते दोनों मण्डलों के चुनाव को रद्द कर दिया गया था। चर्चा है कि यहां विधायक सिहावल का पलड़ा भारी रहा।
भाजपा के प्रदेश महामंत्री व कार्यालय प्रभारी विधायक भागवानदास सबनानी ने भाजपा जिला अध्यक्ष सुन्दर शाह को अवगत कराया है कि प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खण्डेलवाल ने नौढ़िया एवं जियावन मण्डल अध्यक्षो की घोषणा किया है। जिसमें नौढ़िया मण्डल से रमेश द्विवेदी एवं जियावन मण्डल से रामपति साहू को मण्डल अध्यक्ष बनाया गया है। दोनों मण्डल अध्यक्षों के नाम का ऐलान होते ही सोशल मीडिया में बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।




