Singrauli News: जिले की जनता, नारी व जनजातीय समाज का हुआ अपमानः सोनम

सिंगरौली । जिला पंचायत अध्यक्ष सोनम सिंह ने जिले के सरई में 4 जुलाई को प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में आयोजित नारी सशक्तिकरण और जनजातीय गौरव दिवस के आमंत्रण पत्र में उनका नाम नहीं छापने को जिला प्रशासन और सत्ता के लोगों की साजिश करार दिया है।
जिपं अध्यक्ष सोनम सिंह ने आज दिन शनिवार की शाम एक होटल में पत्रकारों से कहा कि जिला प्रशासन द्वारा आमंत्रण कार्ड में मेरा नाम नहीं मुद्रित कराना, जिले की पूरी जनता, नारी व जनजातीय समाज की उपेक्षा है। जिपं अध्यक्ष ने कहा कि मैं सीएम से सवाल करना चाहती हूँ कि आप प्रदेश की आम जनता के सीएम है या किसी विशेष राजनीतिक दल के है। उन्होंने आगे कहा कि इस मुद्दे को मैं जिले की जनता की अदालत में लें जाऊंगी। साथ ही अपने पार्टी संगठन में भी उठाउंगी। जिससे आने वाले समय में किसी नारी का अपमान व उपेक्षा नहीं हो। इस मौके पर कांग्रेस नेता राय सिंह, राघवेंद्र श्रीवास्तव मनखु, सविता प्रजापति, केशव सिंह अन्य मौजूद रहे।