MP News : जिले के 1645 विद्यार्थियों कों लैपटॉप क्रय करने मिलेंगे 25 हजार

सीधी। मुख्यमंत्री लैपटाप योजना अंतर्गत 12 वीं कक्षा में 75 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को लैपटाप क्रय करने के लिये उनके खाते में 25 हजार रुपये प्रदान किये जायेगें।
कुसमी विकासखण्ड के 125, मझौली विकासखण्ड से 212, रामपुर नैकिन विकासखण्ड से 378, सीधी विकासखण्ड से 738 और सिहावल विकासखण्ड से 192 कुल 1645 विद्यार्थियों के बैक खाते में 4 जुलाई को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा उनके बैंक खाते में राशि ट्रांसफर की जायेगी। यह मेधावी विद्यार्थी टेक्नॉलाजी से जुड़कर और बेहतर शिक्षा प्राप्त कर सकेगे। राज्य स्तरीय कार्यक्रम के लिये जिले में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले दो विद्यार्थियों को भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेशन सेन्टर (मिन्टो हाल) भोपाल के लिये आमंत्रित किया गया है। राज्य स्तरीय कार्यक्रम 4 जुलाई को समय 11 बजे से आयोजित है। उत्कृष्ट विद्यालय के दो विद्यार्थी दिव्यांशु तिवारी और अभय सिंह अपने मार्गदर्शी शिक्षक के साथ भोपाल में राज्य स्तर के कार्यक्रम में शामिल होगे।
जिला स्तरीय कार्यक्रम उत्कृष्ट
विद्यालय सीधी में आयोजित किया जायेगा जबकि विकास खण्ड स्तरीय कार्यक्रम कुसमी ब्लाक के टमसार, मझौली ब्लाक का कार्यक्रम शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पथरौला में, रामपुर नैकिन का कार्यक्रम सीएम राईज स्कूल रामपुर नैकिन और सिहावल ब्लाक का कार्यक्रम सीएम राईज स्कूल सिहावल में आयोजित होगा। जिला शिक्षा अधिकारी पवन कुमार सिंह ने जिला एवं ब्लाक के अतिरिक्त अन्य प्राचार्यो को भी राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सजीव प्रसारण दिखाये जाने के निर्देश जारी किये है।