मध्य प्रदेश
Sidhi-Singrauli National Highway के संधारण की शुरू हुई कार्यवाही

सीधी। संभागीय प्रबंधक मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम ने बताया कि सीधी-सिंगरौली राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-39) के कार्य की प्रगति अत्यधिक धीमी होने के कारण संविदाकार मेसर्स तिरूपति बिल्डकॉन प्रायवेट लिमिटेड बुढ़ार का अनुबंध दिनांक 06.05.2025 को निरस्त कर दिया गया है।
वर्षाकाल में मार्ग पर यातायात परिवहन सुसंचालन के लिए विभागीय स्तर पर जोनल ठेकेदार के माध्यम से संधारण किया जा रहा है। उक्त के अतिरिक्त राशि 11.78 करोड़ की निविदा मरम्मत कार्य हेतु 02.07.2025 को खोली जावेगी, तदोपरांत आवश्यकतानुसार मरम्मत कार्य नवीन एजेंसी के माध्यम से आगामी 20 दिवस में किया जायेगा। सीधी-सिंगरौली मार्ग के शेष निर्माण कार्य की निविदा के लिए स्वीकृति एमओआरटी एण्ड एच से आपेक्षित है, स्वीकृति उपरांत निविदा की कार्यवाही पूर्ण की जावेगी।