मध्य प्रदेश
Singrauli News: पेट्रोल पंप खोभा के पास वाहन की टक्कर से मवेशी की मौत

सिंगरौली। सीधी-सिंगरौली नेशनल हाईवे 39 में आये दिन बेलगाम वाहनों के टक्कर से मवेशी काल के गाल में समा जा रहे हैं। आज दिन बुधवार को देवसर के खोभा पेट्रोल पंप के पास एक अज्ञात वाहन के टक्कर से मवेशी गांव की दुर्घटना में मौत हो गई। बताया जाता है कि तेज गति से चलने के कारण मवेशी इस हादसे का शिकार हुआ है।
हालांकि यहां के आसपास के रहवासियों का कहना है कि यदि गौशाला बना होता तो शायद मवेशी भोजन के तलाश में सड़कों पर न घुमते। कहीं न कहीं प्रशासन एवं सरकार मवेशियों के लिए चारा पानी की व्यवस्था करने में असफल साबित हो रही है। यही कारण है कि आये दिन मवेशी सड़क हादसे के चलते काल के गाल में समा जा रहे हैं। साथ ही मालवाहको के स्पीड में भी नियंत्रण रखे जाने की मांग की जा रही है।