Singrauli News: अफवाह फैलाने वाले की तुरंत सूचना दें: यूपी
मोहर्रम को लेकर मोरवा थाने में शांति समिति की बैठक आयोजित

आगामी 6 जुलाई को मुस्लिम समुदाय द्वारा मोहर्रम में मातमी जूलूस निकाला जाना है। इसे लेकर मोरवा नगर निरीक्षक उमेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आहूत की गई। जिसमें सभी समुदाय से लोग मौजूद रहे।
थाना प्रभारी ने सरकार के नियमों का पालन करते हुये मोहर्रम शांति पूर्वक मनाने की अपील की। उन्होंने संबंधित जिम्मेदार लोगों को जुलूस में शामिल लोगों से अनुशासन बनाए रखने समेत पहले से रूट पर ही ताजिया ले जाने की अपील की। उन्होंने कहा की इस दौरान किसी भी प्रकार की अफवाह फैलाने वाले की सूचना तुरंत संबंधित अधिकारी या मोरवा थाने को दे। साथ ही जुलूस के दौरान धारदार हथियार से प्रदर्शन ना करें। इस दौरान ताजिया की ऊंचाई समेत यातायात व्यवस्था के विषय में उन्होंने समुदाय के लोगों से जानकारी ली। शांतिपूर्ण जुलूस निकालने को लेकर विभिन्न समुदायों द्वारा दिए गए सुझाव पर विचार करते हुए उन्होंने नगर निगम से विद्युत व्यवस्था बहाल रखने के साथ चुनिंदा जगह पर पर्याप्त रोशनी रखने के लिए पत्र लिखने की बात कही है।