मध्य प्रदेश
Singrauli News: ट्रक के टक्कर से बाईक सवार दो युवक घायल

चितरंगी। चितरंगी थाना के समीपी बगदरा मोड़ आज दिन बुधवार की दोपहर करीब 2:30 बजे ट्रक एवं मोटरसाइकिल की आमने-सामने टक्कर हो गई। जिसमें मोटरसाइकिल सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये हैं। घायलों में एक युवक की घायल नाजुक बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार गढ़वा थाना क्षेत्र के ग्राम तमई निवासी जय प्रकाश तिवारी एवं मनीष तिवारी मोटरसाइकिल में सवार होकर घर से बड़कुड़ गांव तरफ जा रहे थे कि बगदरा मोड़ पर बेकाबू ट्रक वाहन क्रमांक यूपी 64 बीटी 4062 से टकरा गये। जहां दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। स्थानीय लोगों के मदद से घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चितरंगी लाई। जहां उनकी हालत गंभीर होने पर चिकित्सको ने जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर के लिए रिफर कर दिया है।