पुलिया से गिरकर पलटी एम्बुलेंस, वरिष्ठ नेता की मौत
आधा दर्जन घायल, प्रयागराज में अंतिम संस्कार कर लौट रहा था परिवार

सतना. मैहर जिले के अमरपाटन थाना क्षेत्र अंतर्गत खरमसेड़ा मोड़ के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर हुए सड़क हादसे में एक ओर जहां वरिष्ठ भाजपा नेता का दुखद निधन हो गया वहीं दूसरी ओर वाहन में सवार आधा दर्जन लोग घायल हो गए. घटना वाहन के अनियंत्रित होकर पुलिया से नीचे गिरकर पलट जाने के कारण हुई. घायलों का उपचार सतना में जारी है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार मैहर के वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व पार्षद पुरुषोत्तम चौरसिया की चाची का निधन हो गया था. जिसके चलते चाची का अंतिम संस्कार करने के लिए पुरुषोत्तम अपने चाचा लवकुश चौरसिया समेत परिवार के आधा दर्जन सदस्यों के साथ एंबुलेंस से प्रयागराज गए हुए थे. मंगलवार को प्रयागराज में अंतिम संस्कार पूरा होने के बाद चौरसिया परिवार वापस मैहर की ओर लौट रहा था. बताया गया कि बुधवार तड़के लगभग 4 बजे एंबुलेंस वाहन जैसे ही अमरपाटन थाना क्षेत्र अंतर्गत खरमसेड़ा मोड़ के निकट पहुंची वैसे ही चालक को झपकी आ गई. जिसके चलते एंबुलेंस अनियंत्रित हो गई.
अनियंत्रित एंबुलेंस देखते ही देखते पुल से नीचे जा गिरी और पलट गई. घटना की जानकारी स्थाानीय लोगों द्वारा पुलिस को दी गई. मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंचे अमरपाटन थाना प्रभारी के पी त्रिपाठी ने स्थानीय लोगों की मदद से एंबुलेंस में फंसे लोगों को बाहर निकाला. जिसके बाद सभी को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया. जहां पर जांच करने पर पुरषोत्तम चौरसिया को मृत घोषित कर दिया गया जबकि गंभीर तौर पर घायल परिवार के 5 सदस्यों का प्राथमिक उपचार करने के बाद सतना रेफर कर दिया गया. घायलों में शामिल पोला चौरसिया 28, दिवाकर चौरसिया 60, लखन चौरसिया 46, रामलाल चौरसिया 55 और प्रमोद चौरसिया 45 का उपचार सतना के बिरला अस्पताल में जारी है.
चालक हुआ फरार प्राप्त जानकारी के अनुसार दुर्घटना के फौरन बाद ही एंबुलेंस चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस द्वारा घटना की विवेचना करने के साथ ही फरार चालक की तलाश भी की जा रही है. वहीं घटना की जानकारी सामने आते ही मैहर में शोक की लहर दौड़ गई. सभी दलों के लोग, पार्टी कार्यकर्ता और समाज से जुड़े लोगों ने मौके पर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की.




