मध्य प्रदेश

Singrauli News : ननि आयुक्त ने सेमरा बाबा एवं सूर्या नाले का किया निरीक्षण

मानसून को दृष्टिगत रखते हुये नाले की बेहतर साफ -सफाई कराने के दिए निर्देश

Join WhatsApp group

सिंगरौली । मानसून सीजन के दौरान शहरी क्षेत्र के ऐसे नाले, तालाब जहां पर जल भराव की संभावना बनी रहती है, ऐसे स्थलो को चिन्हित कर ननि आयुक्त के द्वारा स्वयं निरीक्षण कर आवश्यक प्रबंध कराये जा रहे हैं।

इसी क्रम में आज दिन मंंगलवार को ननि आयुक्त डीके शर्मा के द्वारा सेमराबाबा के समीप बहने वाले सूर्या नाले का निरीक्षण कर नाले की बेहतर साफ -सफाई कराने के निर्देश दिए गए। ननि आयुक्त के द्वारा प्राय: सुबह के समय नगरीय क्षेत्र के विभिन्न वार्डो का भ्रमण कर निर्माण कार्य, साफ -सफाई व्यवस्था सहित अन्य का अवलोकन किया जाता है। निगमायुक्त के द्वारा आज अपने प्रात: भ्रमण के दौरान सूर्या नाले का निरीक्षण किया गया एवं साथ में उपस्थित सफाई अमले को निर्देशित दिया गया कि नाले की बेहतर साफ -सफाई कराये, ताकि बरसात के समय नाले में जल भराव की समस्या उत्पन्न न होने पाये।

साथ ही एनटीपीसी के द्वारा निर्माणाधीन पुल का भी अवलोकन किया गया एवं निर्देशित किया कि संबंधित संविदाकार के द्वारा पुल के आसपास जो राखड़ जमा कर रखा गया है, उसको तत्काल हटाने के कार्यवाही की जाये। निगमायुक्त ने नाले में उगी जलकुभी की अपने देखरेख में सफाई कराई और सफाई अमले को निर्देशित किया कि मानसून का समय एक दम नजदीक है। शहरीय क्षेत्र के सभी नाले नालियों की अभियान चलाकर साफ -सफाई कराने के साथ ही उनमें किटनाशक दवाओ का छिड़काव कराये, ताकि वर्षा के समय कही भी जल भराव की समस्या न होने पाये। निरीक्षण के दौरान डिप्टी कमिश्नर आरपी बैस, सहायक यंत्री एसएन द्विवेदी, स्वच्छता निरीक्षक पवन बारोडे सहित सफाई अमला मौजूद रहा।

आगे पढ़ें

यह भी खास है ! पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *