मध्य प्रदेश

Singrauli News : छात्रों को शुल्क के अभाव में मानसिक रूप से प्रताड़ित किये तो खैर नही: चन्द्रशेखर

निर्धारित 10 प्रतिशत से अधिक दर से फीस वृद्धि करने पर विद्यालयों पर होगी कार्यवाही, कलेक्टर के अध्यक्षता में अशा. विद्यालयों की समीक्षा बैठक हुई आयोजित

Join WhatsApp group

सिंगरौली । कलेक्टर चन्द्र शेखर शुक्ला के अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में अशा. शालाओं के संचालन एवं आरटीई नियमो के परिपालन की समीक्षा बैठक आयोजित हुई।

बैठक के दौरान विद्यालयों के भौतिक संरचना, विद्यालय शुल्क, गणवेश एवं पाठय्-पुस्तक रेट शिक्षा पोर्टल 3.0 में मैपिंग की विस्तार से जानकारी ली गई। बैठक में उपस्थित विद्यालयों के प्राचार्यो को कलेक्टर ने निर्देशित किया कि विद्यालयों में शासन द्वारा निर्धारित आरटीई गाईड लाईन का शत-प्रतिशत पालन करें। विद्यालयों में दिव्यांग छात्रों के लिए अनिवार्य रूप शौचालय का निर्माण कराये एवं शौचालय तक पहुंचने के लिए सुगम आवागन की व्यवस्था करे।

साथ ही निर्देशित किया कि आरटीई नॉर्मस के आधार पर विद्यालयों में भौतिक संरचना, नही पाए जाने पर संबंधित विद्यालय की मान्यता रद्द करने की कार्यवाही की जायेंगी। उन्होंने कहा कि छात्रो को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना विद्यालय की जिम्मेदारी हैं। आगे कहा कि एलकेजी से कक्षा दूसरी तक के छात्रो की परिक्षाएं नही ली जायेंगी इसका विद्यालय शत-प्रतिशत पालन करे। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि 5 वी एवं 8 वी के अतिरिक्त अन्य कक्षाओ में विद्यालय बाधा रहित कक्षोन्नति प्रदान करे। उन्होंने कहा कि शिक्षक यह सुनिश्चित करें कि विद्यालय में पढ़ने वाले किसी भी छात्रो को शारिरिक एवं मानसिक रूप से दण्ड न दें।

साथ ही सभी विद्यालय छात्रो की शत प्रतिशत अपार आईडी बनवाएं। कलेक्टर ने बैठक में उपस्थित प्राचार्यो व प्रबंधको को निर्देश दिए कि अगर कोई छात्र विद्यालय शुल्क जमा नही कर पा रहा है तो छात्र को शुल्क के अभाव में मानसिक रूप से प्रताड़ित नही करेंगेे। इसकी शिकायत मिलने पर संबंधित विद्यालय के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जायेंगी। बैठक के दौरान डीपीसी आरएल शुक्ला, सहायक संचालक कविता त्रिपाठी सहित अशा.वि. प्रबंधक सहित प्राचार्य गण मौजूद रहे।

आगे पढ़ें

यह भी खास है ! पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *