Singrauli News : गढ़वा पुलिस ने 13 शीशी कोरेक्स के साथ 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार

सिंगरौली। जिले के गढ़वा थाना प्रभारी के द्वारा नशे के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत 13 शीशी कोडिनयुक्त कफ सिरफ जप्त करते हुये दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 7 मार्च को गढ़वा पुलिस को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति एक नीले रंग की मोटरसाकिल क एमपी 66 एमके 6802 से भरहरी उ.प्र.से जंगल के रास्ते दहाना तिराहा होते हुए अवैध मादक द्रव्य कोडिन युक्त नशीली कफ सिरफ लिये बिकी करने के लिए मिसिरगवां जा रहें हैं। सूचना की तस्दीक करने के लिए थाना प्रभारी गढ़वा द्वारा गठित पुलिस टीम को मुखबिर के बताये स्थान पर रवाना किया गया।
पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर घेराबंदी कर आरोपी प्रदीप कुमार बैस पिता जमुना प्रसाद बैस उम्र 40 वर्ष, ईश्वर प्रसाद बैस पिता तेजप्रताप बैस उम्र 35 वर्ष दोनों निवासी मिसिरगवां थाना गढ़वा के कब्जे से 13 शीशी कोडिन युक्त कफ सिरफ कीमती 2535 रूपये की व एक नीले रंग की मोटरसाकिल क एमपी 66 एमके 6802 कीमति 50 हजार रूपये की जप्त की गई। आरोपियों का यह कृत्य धारा 8/21,22 एनडीपीएस एक्ट के तहत दण्डनीय पाये जाने से आरोपी एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त कार्रवाई में निरीक्षक विद्यावारिधि तिवारी, सउनि शिवाकांत बागरी, रामचरण सतनामी प्रआर त्रिभुवन सिंह, आर अजीत उपाध्याय, रमेश