मध्य प्रदेश
Singrauli Road Accident में घायल आर्यन ने तोड़ा दम

चितरंगी। ग्राम पंचायत बड़कुड़ के पूर्व सरपंच एवं ग्राम के पिपरवान निवासी भुवनेश्वर प्रसाद द्विवेदी के इकलौते सुपौत्र आर्यन द्विवेदी पिता विकास द्विवेदी उम्र 20 वर्ष का आसमानिक निधन हो गया।
जहा आज अन्तिम संस्कार फुलकेश के सोन नदी घाट पर नम आँखो के साथ किया गया। जानकारी के अनुसार आर्यन द्विवेदी पिछले दिनों सड़क हादसे में घायल हो गये थे। जहां उपचार के दौरान आर्यन ने दम तोड़ दिया।
उनके इस निधन पर भाजपा नेता गुरू शीतला द्विवेदी, पूर्व विधायक अमर सिंह, सरस्वती सिंह, लल्लाराम पाण्डेय, प्रवेन्द्र धर द्विवेदी, संकठा सिंह, लालता प्रसाद वैश्य समेत अन्य ने गहरा शोक संवेद किया है।