Singrauli News : शहर से लेकर नगर व कस्बों में जगह-जगह खुली है पैकारी

जिला मुख्यालय बैढ़न समेत करीब करीब समूचे जिले के नगर व कस्बो में शराब की पैकारी खुली हुई है।
जहां सुबह से लेकर रात 11-12 बजे तक पैकारी में बैठ लोग शराब पिते नजर आते हैं। आरोप हैं कि आबकारी अमले का संरक्षण मिला हुआ है, जिसके चलते पैकारी संचालित करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करने से परहेज करता आ रहा है। गौरतलब है की वर्ष 2023 से तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पैकारी संचालित करने पर रोक लगाया है। लेकिन यह रोक केवल कागजों तक ही सीमित है।
जानकारी के अनुसार बैढ़न इलाके से लेकर जहां भी देशी-विदेशी शराब की दुकान ठेके पर संचालित है। उसके इर्द-गिर्द या कुछ चंद मीटर दूर पैकारी धड़ले के साथ चल रही है। इसके संबंध में कई बार संबंधित थानों के पुलिस एवं जिला आबकारी महकमें के यहां शिकायत हुई परंतु अवैध रूप से संचालित करने वालों के विरुद्ध खाकी वर्दी कार्रवाई करने से गुरेज करता आ रहा है।
आबकारी महकमा यहां तक कह दे रहा है कि जितना शराब बिकेगी लोग जितना पियेंगे, सरकार को उतना ही राजस्व मुनाफा होगा। इसीलिए आबकारी महकमा भी उन पर कार्रवाई करने से भागत नजर आता है। फिलहाल जिले में अवैध रूप से शराब के पैकारी सचालित करने वाले कर्ताधर्ताओं के विरूद्ध कार्रवाई नही किये जाने को लेकर आबकारी एवं पुलिस पर तरह-तरह के सवाल खड़े किये जा रहे हैं।