मध्य प्रदेश

विजयपुर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा ​​की जान को खतरा, कांग्रेस ने SP से लगाई सुरक्षा की गुहार

Join WhatsApp group

मध्य प्रदेश में उपचुनाव से पहले सियासी उठापटक जारी है। इस बीच, कांग्रेस ने कहा है कि विजयपुर सीट से उसके उम्मीदवार मुकेश मल्होत्रा ​​की जान को खतरा है। पार्टी को डर है कि विपक्ष कुछ कर सकता है। इसके चलते उसने एसपी से सुरक्षा की गुहार लगाई है।

दरअसल, श्योपुर जिला अध्यक्ष अतुल चौहान ने एसपी को पत्र लिखकर कहा है कि विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में विपक्ष ने पहले से ही भय का माहौल बना रखा है। इससे पहले चुनावों में भी लुटेरों और बदमाशों का समर्थन किया गया है। दहशत का माहौल है और प्रत्याशी की जान को खतरा है। इसलिए हमें अपने उम्मीदवार मुकेश मल्होत्रा ​​को सुरक्षा मुहैया करानी चाहिए।’ कांग्रेस की मांग पर एसपी ने कहा कि किसी से डरने की जरूरत नहीं है।

गौरतलब है कि विजयपुर सीट से बीजेपी ने वन मंत्री रामनिवास रावत को मैदान में उतारा है। वहीं, कांग्रेस ने सामान्य सीटों पर आदिवासी कार्ड खेलकर मुकेश मल्होत्रा ​​पर भरोसा जताया है।

आगे पढ़ें

यह भी खास है ! पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *