एंटेरटेन्मेंट

सलमान खान ने क्यों कहा कि हमें सिर्फ भगोड़े दुल्हन चाहिए, जानिये वजह

Join WhatsApp group

Bigg Boss 18 : अभिनेता सलमान खान का सबसे विवादित रियलिटी शो बिग बॉस 18 की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है। शो से कई दिलचस्प प्रमोशन सामने आए हैं। सलमान खान के ग्रैंड प्रीमियर में मशहूर कथावाचक और आध्यात्मिक गुरु महाराज अनिरुद्धाचार्य भी बतौर मेहमान शामिल हुए। शो में महाराज ने ‘बिग बॉस’ में आने वाले एक्टर्स और खिलाड़ियों से बात की है। जैसे ही प्रतियोगी प्रमोशन में पहुंचते हैं, अनिरुद्धाचार्य शादी का सवाल उठाते हैं। इसके बाद सलमान खान ने शादी को लेकर ऐसा जवाब दिया कि सभी हंस पड़े।

तेजिंदर सिंह बग्गास अब राजनीति के ‘बिग बॉस’ के प्रतियोगी हैं। प्रमोशनल वीडियो में अनिरुद्धाचार्य एक कुर्सी पर बैठे हैं। इसके बाद वह सलमान खान के बगल में खड़े प्रतियोगी से पूछते हैं, “आप यहां किस मकसद से आए हैं?” प्रतियोगी जवाब देता है कि राजनेता बहुत लालची होते हैं। लालच यह होगा कि अधिक से अधिक लोग हमें जानेंगे। इसके बाद राजा उससे पूछता है कि क्या वह शादीशुदा है। जवाब में आप कहते हैं नहीं?

जब सलमान खान को चाहिए भागी हुई लड़की तो बादशाह कहते हैं, ‘तुम्हें दो देखनी पड़ेंगी।’ एक आपके लिए भी. इससे पहले कि वह अपनी बात कहतीं, सलमान ने कहा, नहीं, नहीं। तब महाराज ने कहा: मैं जो लेकर आऊंगा उसे लेकर भागूंगा नहीं। यह सुनकर दबंग खान मजाक करते हुए कहते हैं, हमें सिर्फ भगोड़े चाहिए और इतना कहते ही वह जोर-जोर से हंसने लगते हैं।

इस प्रमोशनल वीडियो में पूरा चेहरा नहीं दिखाया गया है। लेकिन पहली नजर में साफ है कि ये तेजिंदर पाल सिंह बग्गा हैं। तेजिंदर बीजेपी की दिल्ली इकाई के प्रवक्ता हैं। इसके अलावा वह एक टी-शर्ट बनाने वाली कंपनी के भी मालिक हैं। आपको बता दें कि ‘बिग बॉस सीजन 18’ का ग्रैंड प्रीमियर रविवार रात 9 बजे है।

आगे पढ़ें

यह भी खास है ! पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *