मध्य प्रदेश

MP Weather News : मौसम ने फिर बदली करवट, मध्यप्रदेश के इन जिलो में भारी बारिश का अलर्ट, जाने अपडेट

Join WhatsApp group

MP Weather News : मानसून विदा होने से पहले मध्य प्रदेश में मौसम ने करवट ले ली है. बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने कम दबाव के कारण अगले कुछ दिनों तक बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में कुछ जगहों पर गरज के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। आइए जानते हैं आज प्रदेश में कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में एक डिप्रेशन बना हुआ है. इस सिस्टम के प्रभाव से फिर से बारिश शुरू होने की संभावना है। प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में बन रहे इन दोनों मौसमी सिस्टम के असर से दो से तीन दिन के अंतराल में बारिश की संभावना है।

इन जिलों में सावधानी

मौसम विभाग ने अलीराजपुर, बैतूल, सिवनी, बुरहानपुर, धार, खरगोन, बड़वानी और पांढुर्ना जिलों के लिए भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं उज्जैन, इंदौर, सीहोर, खंडवा, मंडला, झाबुआ, देवास, छिंदवाड़ा और रतलाम के लिए भारी बारिश की पीली चेतावनी जारी की गई है।

जबलपुर, अनुपपुर, शहडोल, सागर, राजगढ़, नरसिंहपुर, नर्मदापुरम, हरदा, कटनी, शाजापुर, डिंडोरी, रीवा और आगर-मालवा में भारी बारिश होने की संभावना है।

आगे पढ़ें

यह भी खास है ! पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *